Noida Fire: नोएडा में पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
नोएडा में पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में आज सुबह हौजरी कॉम्प्लेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी में आग लग गई। आग कंपनी की पांचवी मंजिल पर छत पर रखे जनरेटर में लगी थी। बताया जा रहा है कि जनरेटर के आसपास में पेंट के डिब्बे भी रखे थे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप से धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दें कि नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र में होजीरी काम्प्लेक्स में स्थित अथर्व लेबोरेटरी कंपनी में आज दोपहर अचानक आग लग गई। दरअसल अथर्वा लैबोरेटरी पेंट बनाने की कंपनी है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की छत पर रखे इलेक्ट्रिक पैनल के कारण आग लगी। आग लगने से कोहराम सा मच गया और दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।