Crimeदिल्लीराज्य

उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP कार्यालय से कुछ ही दूरी पर की गई बाइक सवार युवक की चाकू मारकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP कार्यालय से कुछ ही दूरी पर की गई बाइक सवार युवक की चाकू मारकर हत्या

रिपोर्ट: रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर पूर्वी जिला के सीलमपुर इलाके में डीसीपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने बाइक सवार युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान मनोज कुमार उम्र 48 के रूप में हुई है . मनोज शाहदरा इलाके के चन्द्र विहार का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात तकरीबन 11.30 बजे पुलिस को डीसीपी ऑफिस के पास जीटी रोड पर एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक बाइक से जा रहा था। तभी उसपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button