राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ के पुराने हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत

Hapur News : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुराने हाईवे पर बाबूगढ़ कट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में सेंचुरी फैक्ट्री कर्मचारी दीपक शर्मा की मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है।

दीपक शर्मा था सेंचुरी फैक्ट्री का कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक दीपक शर्मा ग्राम उपैड़ा का रहने वाला था। वह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की सेंचुरी फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह अपने खेतों में फसल के लिए दवाई लेने बाबूगढ़ छावनी जा रहा था। बाबूगढ़ कट के पास उसकी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल दीपक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हापुड़ अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक के परिवार में पिता चंद्र किशोर शर्मा, मां सुनीता, भाई प्रिंस शर्मा और बहनें निक्की और प्रियंका हैं।

परिवार की आजीविका थी दीपक की मेहनत पर निर्भर

परिवार की आजीविका दीपक की मेहनत पर निर्भर थी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश कर रही है और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button