Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किए 1 करोड़ के 250 मोबाइल, मालिकों को लौटाई खुशियां

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किए 1 करोड़ के 250 मोबाइल, मालिकों को लौटाई खुशियां
रिपोर्ट: शाहरुख खान
गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर करीब 1 करोड़ रुपये कीमत के 250 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये सभी मोबाइल अलग-अलग स्थानों से चोरी, गुमशुदगी और खोने की शिकायतों के बाद जुटाए गए थे।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी दी कि बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल संपत्ति की बरामदगी नहीं है, बल्कि उन लोगों की खुशियां लौटाना भी है जो अपने फोन खोने से परेशान थे।
पुलिस ने बताया कि इस सफलता के पीछे तकनीकी सहायता और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी साधनों के सहारे इन मोबाइलों का पता लगाया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मालिकों ने अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर पुलिस की सराहना की और आभार जताया। गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और लोगों की संपत्ति सुरक्षित लौटाने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।