उत्तर प्रदेश : हापुड़ में होमगार्ड पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, 36 लोगों ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी फरार

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक होमगार्ड पर 36 लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि होमगार्ड योगेंद्र कुमार ने कमेटी/सोसायटी के नाम पर लाखों रुपये जमा करवाए और भुगतान का समय आने पर परिवार सहित फरार हो गया।
फर्जी पता और फोन बंद
योगेंद्र कुमार ने पीड़ितों को अपना पता सी-3130, टावर नंबर 19, दिनेश नगर, पिलखुवा और पैतृक पता जीतपुर, रावली रोड, मुरादनगर, गाजियाबाद बताया था। जांच में दिनेश नगर का पता फर्जी निकला, क्योंकि वह फ्लैट किसी अन्य व्यक्ति का है। मुरादनगर के पते की भी पुष्टि नहीं हो सकी। आरोपी का फोन भी बंद है और पीड़ितों को उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा।
कमेटी में जमा करवाए थे लाखों रुपये
पीड़ितों के अनुसार, योगेंद्र कुमार ने जुलाई 2022 में एक तीन साल की कमेटी शुरू की थी, जिसकी अवधि 10 जून 2025 को समाप्त होनी थी। इस कमेटी में 36 सदस्य शामिल थे, जो हर महीने की 10 तारीख को 10,000 रुपये नकद या ऑनलाइन जमा करते थे। नियम के अनुसार, प्रत्येक सदस्य को कमेटी पूरी होने पर 4 लाख रुपये का भुगतान मिलना था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर योगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने और उनके निवेश की राशि की वसूली की मांग की है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षण पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी होमगार्ड योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी होमगार्ड की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये है पीड़ित
पीड़ितों में मनोज कुमार, इकबाल सिंह, विपिन तोमर, आजाद सिरोही, अजय कुमार, सुबोध कुमार, रामनिवास, देवेंद्र सिंह, राकेश सैनी, संजू सैनी, राजीव, ईश्वर सिंह, प्रवेश तोमर, रविंद्र तोमर और अन्य शामिल हैं। इन्होंने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर योगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने और उनके निवेश की राशि की वसूली की मांग की है।