राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सर्राफा व्यापारी से ठगी, मां-बेटे ने 2086 ग्राम सोना ठगकर फरार

Hapur News : हापुड़ के सर्राफा बाजार में एक व्यापारी से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने उससे 2086 ग्राम सोना हड़प लिया है।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आकाश और विनीता कंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

व्यापारी का आरोप

व्यापारी ने आरोप लगाया है कि आकाश कंसल और उनकी मां विनीता कंसल ने बंधेल ज्वैलरी के लिए दिया गया सोना वापस नहीं किया और जब उसने सख्ती से मांग की, तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस जांच में जुटी

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button