राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, थाना हाफिजपुर में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

Hapur News : जिले के देहात थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में हाफिजपुर थाने में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गढ़ रोड पर उस समय हुआ, जब सोनू की कार सड़क किनारे बिना लाइट के खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

सोनू कुमार की पहचान

सोनू कुमार, जो मुजफ्फरनगर के गांव सदरुद्दीननगर, थाना भौराकला के निवासी थे, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती हुए थे। वह हाफिजपुर थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हापुड़ देहात थाने के प्रभारी विजय गुप्ता, हाफिजपुर थाने के प्रभारी आशीष कुमार, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, और सीओ धौलाना अनीता चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार में फंसे सोनू के शव को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार को काटकर शव को ड्राइविंग सीट से बाहर निकाला गया।

एसपी भी मौके पर पहुंचे

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों में शोक की लहर

हादसे की खबर सुनकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सोनू के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत हापुड़ के लिए रवाना हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button