
नई दिल्ली, 5 अगस्त: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली में निधन हो गया है। उन्होंने अंतिम सांस राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली। वह 79 साल के थे।
सत्यपाल मलिक बीते लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। वह मधुमेह, गुर्दे की बीमारी, उच्च रक्तचाप और रुग्ण मोटापा तथा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया सहित अन्य दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़त थे। सत्यपाल मलिक बिहार, ओडिशा, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का पद भी संभाला है। 5 अगस्त 2019 को जब धारा 370 हटाई गई थी तब सत्यपाल मलिक ही राज्य के राज्यपाल थे।
सत्यपाल मलिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके निधन की सूचना दी गई। सत्यपाल मलिक के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें। आरएमएल अस्पताल के प्रवक्ता डॉ पुलिन गुप्ता ने बताया कि सत्यपाल मलिक को बीते 11 मई की दोपहर करीब 12 बजे जटिल मूत्रमार्ग संक्रमण के साथ हमारे यहां भर्ती कराया गया था। उनकी दोनों किडनी खराब थी और उनका डायलिसिस हो रहा था। बीच में आराम मिलने पर उन्हें आईसीयू से आरएमएल के नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया था। उनका निधन 5 अगस्त की दोपहर 1:12 बजे हुआ।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई