उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डियर पार्क-सनसेट सफारी की डिजाइन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण भेजी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डियर पार्क-सनसेट सफारी की डिजाइन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण भेजी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-91 बाॅयोडायवर्सिटी पार्क में प्रस्तावित डियर पार्क और सनसेट सफारी की तैयारी एक कदम और बढ़ी है। नोएडा प्राधिकरण ने 32 एकड़ में हिरण रखने के लिए 9 बाड़े व अन्य सुविधाओं की डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को भेज दी है। चिड़ियाघर प्राधिकरण की 4 अगस्त को प्रस्तावित बैठक में डिजाइन रखी जाएगी। लेआउट और डिजाइन मानकों के अनुरूप मिली तो मंजूरी मिल जाएगी। नहीं तो नोएडा प्राधिकरण को कमियां चिह्नित कर बताई जाएंगी।
डिजाइन की मंजूरी के बाद प्राधिकरण यहां नौ बाड़े बनवाने का काम शुरू करवाएगा। जिसमें 9 अलग-अलग प्रजातियों के हिरण रखे जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ परियोजना के लिए बाउंड्री बनवाने को नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। करीब 1800 मीटर की नई बाउंड्री बनाई जानी हैं। वहीं पहले से बनी बाउंड्री के ऊपर तार लगाए जाने का भी काम होना है। इसकी अनुमानित लागत करीब 3.93 करोड़ रुपये है। एजेंसी चयन के साथ ही बाउंड्री का निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं हिरण के लिए बाड़ा निर्माण व अन्य काम बाद में उद्यान विभाग कराएगा।

कानपुर और दिल्ली चिड़ियाघर से लाए जाएंगे 80 हिरण

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डियर पार्क के लिए हिरण पहले दिल्ली और कानपुर चिड़ियाघर से लाए जाएंगे। दोनों चिड़ियाघर हिरण देने के लिए तैयार हैं। दोनों ही चिड़ियाघर प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को इसके लिए पत्र भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों चिड़ियाघर से अलग-अलग तरह के 40-40 हिरण लाए जाएंगे। कुल 9-10 प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे। यह हिरण प्राधिकरण लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद चिड़ियाघर के साथ अफ्रीका से भी मंगवाएगा।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button