राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ का बना घेवर खाने से मेरठ और गाजियाबाद के करीब 40 लोग बिमार, मचा हड़कंप

शहर के पुराना बाजार से खरीदे गए घेवर को खाकर मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़...

Hapur News : शहर के पुराना बाजार से खरीदे गए घेवर को खाकर मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के 40 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। जबकि, मेरठ की दो कॉलोनी के सात बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं। शिकायत मिलने पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर छापा मारकर चार नमूने लिए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला

सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि हाजी इदरीस की पुराना बाजार में हापुड़ स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। 13 जुलाई को गाजियाबाद जिले के डासना निवासी हाजी युसूफ के दामाद फैजल ने करीब 35 किलो घेवर इसी दुकान से खरीदा था।

कार्यक्रम में भेजा था घेवर

करीब चार किलो घेवर डासना में घर पर रखने के बाद 31 किलो घेवर मेरठ के शालीमार कॉलोनी में 40 फुटा रोड निवासी हाजी नईम व हाजी नसीम के यहां आयोजित कार्यक्रम में भेजा था। 14 जुलाई को हाजी नसीम ने इसी घेवर को कार्यक्रम में आए रिश्तेदारों को खिलाया था। घेवर खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी व पेट में दर्द होने लगा, इसके बाद सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

टीम ने लिया नमूना

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर छापा मारकर चार नमूने लिए हैं। टीम ने तेल, मैदा, मावा और घेवर का एक-एक नमूना लिया है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि घेवर में क्या खराबी थी।

क्या बोले अफसर

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं। इन दिनों में लोग बाजार के खान-पान से बचें। नालों के आसपास लगने वाली रेहड़ी से कम से कम खाद्य पदार्थों का सेवन करें। उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी मोहम्मद शान ने मामले में मिठाई विक्रेता के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की है।

ये लोग भी हुए बिमार

वहीं, मेरठ के गढ़ रोड श्यामनगर छप्पर वाली मस्जिद के पास निवासी शाहिद के परिवार के सात लोगों की हालत गंभीर है। इसके साथ नीलिमा, इलमा, अल्कमा, बाबू, सुहेल, अलताफ अली, रज्जो, युसूफ, शाइस्ता, युनूस और रज्जो का उपचार चल रहा है। वहीं, गाजियाबाद के डासना और हापुड़ निवासी रिश्तेदार हाजी राजू के परिवार के चार लोग भी घेवर खाने से बीमार हैं। इनका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button