राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Crime: नोएडा में विदेशी नागरिकों से करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में विदेशी नागरिकों से करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों को लोन का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 10 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी कॉल सेंटर जेपी कोसमॉस बिल्डिंग, टावर केएम-7 के 17वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 1703 से संचालित किया जा रहा था। आरोपी Telegram और Sky ऐप के जरिए विदेशों से लोगों का डाटा खरीदते थे और फिर Google ऐप्स की मदद से उन्हें लोन देने के बहाने कॉल करते थे।

आरोपी पीड़ितों से अमेरिकी डिजिटल करेंसी USDT या Apple, Walmart, E-Bay जैसे गिफ्ट कार्ड्स के माध्यम से भुगतान की मांग करते थे। जिन लोगों के पास तुरंत भुगतान की सुविधा नहीं होती थी, उन्हें नकली चेक भेजे जाते थे। पीड़ित जब उस चेक को अपने बैंक अकाउंट में अपलोड करता और रकम क्रेडिट हो जाती, तो आरोपी उससे गिफ्ट कार्ड के रूप में पैसे निकलवा लेते थे।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 10 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 9 चार्जर, 9 हेडफोन, 5 कीबोर्ड, 5 माउस, एक इंटरनेट राउटर और एक iPhone चार्जर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4) बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button