उत्तर प्रदेशराज्य

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 25 लाख की ड्रग्स के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 25 लाख की ड्रग्स के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

गौतमबुद्धनगर के नॉलेजपार्क थाना पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास 600 ग्राम अवैध ड्रग्स के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को 7 जुलाई को अंजाम दिया, जब चारों युवक कच्चे रास्ते पर संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए। चारों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (36), नकुल (22), कृष्ण (26) और लवकुश तेवतिया (34) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी गौतमबुद्धनगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और विशेष रूप से युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहा था।

नॉलेजपार्क थाना पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा यह गिरोह कहां-कहां ड्रग्स की आपूर्ति करता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि नशा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और समाज को इससे मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button