
Faridabad Accident: फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 वर्षीय धीरज की मौके पर मौत
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद जिले के सुनपेड़ गांव में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सुबह लगभग 4:30 बजे ओवरलोड हाईवा (ट्रक) की सीधी टक्कर में गांव के 16 वर्षीय धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब धीरज अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि धीरज ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उसके चाचा को मामूली चोटें आईं और वह किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
गांव के सरपंच विजेंद्र सिंह रावत ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए ओवरलोड ट्रक को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि ट्रक बल्लभगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रहा था और बाइक सवार ने खुद को बचाने के लिए कच्चे रास्ते की ओर मोड़ा, बावजूद इसके ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक पर नंबर प्लेट को जानबूझकर कीचड़ से ढका गया था ताकि पहचान न हो सके। उनका कहना था कि यह ट्रक अवैध रूप से ओवरलोड सामान लेकर चलता है और इस सड़क पर ऐसे ट्रकों की आवाजाही आम हो गई है, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा को बड़ा खतरा बना हुआ है।
पुलिस जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह 4:30 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रक की टक्कर से धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे में लापरवाही किसकी थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और ट्रक चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइवर की पहचान करने में जुटी है।