उत्तर प्रदेश, नोएडा: लखनऊ के स्विमिंग पूल से सोना, चांदी और कांस्य जीत लाए नोएडा के तैराक
उत्तर प्रदेश, नोएडा: लखनऊ के स्विमिंग पूल से सोना, चांदी और कांस्य जीत लाए नोएडा के तैराक

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चल रही 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर राज्यस्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने 14 पदक जीते हैं। 1500 मीटर फ्री स्टाइल कैटेगरी में द्रोथी रविकांत और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक भाविका चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।
जिला तैराकी एसोसिएशन के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि 1500 मीटर फ्री स्टाइल बालक वर्ग के ग्रुप एक में शौर्य बलूनी ने कांस्य पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में द्रोथी रविकांत ने स्वर्ण व गीतिका चौहान ने कांस्य पदक हासिल किया। ग्रुप दो के बालिका वर्ग में शार्वी वर्मा ने रजत व नंदिनी चौहान ने कांस्य पदक जीता। 100 मीटर बैक स्ट्रोक बालक वर्ग में वेदांत चंद्रा ने स्वर्ण, बालिका वर्ग में अदेह गुप्ता ने रजत और द्रोथी रविकांत ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग में अयान विश्नोई ने कांस्य पदक जीता। 100 मीटर बैक स्ट्रोक बालिका वर्ग के ग्रुप दो में सिदक कौर ने स्वर्ण, अर्शिया मक्कड़ ने रजत, बालक वर्ग के ग्रुप दो में देव भारद्वाज ने कांस्य, बालिका वर्ग में भाविका चौधरी ने स्वर्ण, शार्वी वर्मा ने रजत पदक हासिल किया। 200 मीटर फ्री स्टाइल बालिका वर्ग के ग्रुप एक में शायला ने गोल्ड मेडल, ग्रुप दो बालिका वर्ग में सिदक कौर ने गोल्ड, शान्वी बाहरी ने सिल्वर जीता।