उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चालान के बाद भी नहीं मान रहे दोपहिया वाहन चालक

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चालान के बाद भी नहीं मान रहे दोपहिया वाहन चालक

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ट्रैफिक पुलिस के कड़े रुख और बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के रिकॉर्ड चालान भी दोपहिया वाहन चालकों के हौंसले नहीं तोड़ सके हैं। यहां तक कि पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान’ भी बेअसर साबित हो रहा है। तमाम हादसों के बावजूद इन चालकों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। यह लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जान हथेली पर रखकर धड़ल्ले से वाहन दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीते पांच माह में छह लाख चालान सिर्फ बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों के कटे हैं। यह आंकड़े साफ गवाही दे रहे हैं कि लोगों की तरफ से किस हद तक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यह संख्या काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस लगातार इन लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह तब है जब संबंधित विभागों को शासन से निर्देश मिले हुए हैं कि हर हाल में हादसों की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया जाए।

मई में पिछले साल की तुलना में बढ़े पांच फीसदी चालान

मई तक ही बीते वर्ष से पांच प्रतिशत तक हादसों की संख्या भी बढ़ी है। इसके साथ ही परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की सक्रियता में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान को बड़े जोर-शोर से शुरू किया था। सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल के होर्डिंग्स और पंपलेट्स लगाने और सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया है कि कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा है।

नहीं हो रहा नियम का पालन
कुछ पंप संचालकों का तो यह तक कहना है कि ग्राहकों के दबाव और व्यावसायिक नुकसान के डर से वे नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। सेक्टर- 62, 54, 35, 15,14 यहां तक कि सेक्टर-33 जो कि परिवहन कार्यालय के बराबर स्थित पेट्रोल पंप पर भी जमकर नियम तोड़े जा रहे हैं। कई जगह अगर पेट्रोल पंपों पर अगर कोई चालक हेलमेट लगाकर नहीं आता तो वह तेल डलवाने के लिए किसी और का हेलमेट का प्रयोग कर रहा है।

वर्जन

अभियान लगातार जारी है। रोजाना बिना हेलमेट के चलने वालों पर धड़ाधड़ चालान की कार्रवाई हो रही है। पेट्रोल पंप संचालकों को भी सख्ती से पालन किए जाने के लिए कहा जा रहा है।
लखन सिंह यादव डीसीपी ट्रैफिक नोएडा

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button