Crimeउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में शराब के नशे में सिपाही ने किया हंगामा, सुचना पर पहुंची पुलिस ने कार की जब्त, जांच शुरू

थाना देहात क्षेत्र के तातारपुर बायपास पर एक पुलिस कर्मी ने शराब के नशे...

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के तातारपुर बायपास पर एक पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में हंगामा किया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

क्या हैं पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में तैनात यह सिपाही बुलंदशहर का रहने वाला है। सिपाही शराब के नशे में सड़क पर वाहन को तेज गति से चला रहा था। राह चलते लोगों से बदसलूकी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह उनसे भी उलझ गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिपाही को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।पुलिस ने उसकी कार को मौके से जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है। संबंधित विभाग को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है।

क्या बोले अफसर

यातायात प्रभारी छवि कुमार टीम के साथ ततारपुर तिराहे पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने रोक कर जांच की तो चालक ने शराब पी रखी थी। यातायात प्रभारी ने बताया कि सिपाही शराब के नशे में था, उससे ठीक से बोला भी नहीं जा रहा था। जिसके बाद कार को सीज कर दिया गया है। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button