Who is Manoj Bhandage: RCB का छुपा रुस्तम,दो सीजन बेंच पर बैठा ये ऑलराउंडर, अब मिला पहला मौका
Who is Manoj Bhandage: RCB ने IPL 2025 में पहली बार मनोज भंडागे को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया। जानिए कौन हैं ये ऑलराउंडर, जो दो सीजन से बेंच पर बैठे थे और अब IPL में दिखे एक्शन में।

Who is Manoj Bhandage: RCB ने IPL 2025 में पहली बार मनोज भंडागे को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका दिया। जानिए कौन हैं ये ऑलराउंडर, जो दो सीजन से बेंच पर बैठे थे और अब IPL में दिखे एक्शन में।
IPL 2025 में RCB का नया ऑलराउंडर कौन है?
आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार उस खिलाड़ी को मौका दिया, जो पिछले दो सीजन से केवल बेंच गर्म कर रहा था। हम बात कर रहे हैं Manoj Bhandage की, जिन्हें पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया।
बारिश से प्रभावित मुकाबला, RCB की हालत खराब
मैच बारिश के चलते सिर्फ 14-14 ओवर का रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिर्फ 95 रन ही बना सकी। छह बल्लेबाज सिर्फ 41 रन पर ही आउट हो चुके थे। ऐसे में टीम ने Manoj Bhandage को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में भेजा, लेकिन…
मौका मिला, पर प्रदर्शन फीका
Manoj Bhandage को जब मौका मिला तो वे सिर्फ 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर LBW होकर आउट हो गए। उन्हें मार्को यानसेन ने चलता किया। RCB की ओर से सिर्फ टिम डेविड ने 50 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दो सीजन बेंच पर, अब मिला डेब्यू का मौका
Manoj Bhandage साल 2023 से RCB के साथ हैं। 2023 में उन्हें 20 लाख में टीम में लिया गया, लेकिन कोई मैच नहीं मिला। 2024 में 30 लाख में खरीदे गए, फिर भी पूरे सीजन बेंच पर रहे। अब 2025 में RCB ने फिर से उन पर भरोसा जताया और पहली बार उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर भेजा।
कौन हैं Manoj Bhandage ?
-
जन्म: 5 अक्टूबर 1998, कर्नाटक
-
टी20 डेब्यू: 2019 (कर्नाटक के लिए)
-
लिस्ट ए डेब्यू: 2022
-
लिस्ट ए रिकॉर्ड:
-
14 मैच, 235 रन (Avg. 26.11, SR 100.42)
-
10 विकेट (इकॉनमी 4.80)
-
-
टी20 रिकॉर्ड:
-
24 मैच, 186 रन और 13 विकेट
-
Manoj Bhandage बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। उन्हें निचले क्रम में आक्रामक हिटर के रूप में जाना जाता है, जो गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
मनोज भंडागे को भले ही पहला मौका मिला हो और वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन उनका ऑलराउंड स्किलसेट RCB के लिए आने वाले मैचों में उपयोगी साबित हो सकता है। अगर उन्हें लगातार मौके मिलते रहे, तो वो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।