उत्तर प्रदेश, नोएडा: सड़क पर फैला रहा था कूड़ा, शिकायत मिलने पर प्राधिकरण ने कर दी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सड़क पर फैला रहा था कूड़ा, शिकायत मिलने पर प्राधिकरण ने कर दी कार्रवाई

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टरों में पीजी संचालक लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। पीजी में होने वाले शोर शराबे के कारण जहां एक तरफ आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ संचालकों के द्वारा गंदगी भी फैलाई जाती है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पीजी संचालक पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा सड़क पर कूड़ा न फेंके।
बीटा एक सेक्टर के मकान नंबर ई-97 में नियम से इतर पीजी का संचालन होता है। पीजी में काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा आए दिन कूड़े को पास में ही सड़क पर फेंक दिया जाता है। सेक्टर निवासी हरेंद्र भाटी ने मामले की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद मकान पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई