Hapur News : हापुड़ में दुबई में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, रुपये वापस मांगने पर दे रहे धमकी
जिले में 5 युवकों को दुबई भेजने का लालच देकर करीब...

Hapur News :(शाहरुख़ खान) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 5 युवकों को दुबई में नौकरी का लालच देकर करीब 5.47 लाख रुपये की रकम ठगने का मामला सामने आया है। इतना ही नही पीड़ित लोगों को जब ठगी का अहसास हुआ तो उनसे रूपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पिता सहित दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
क्या है पूरा मामला
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमैड़ा के रहने वाले पीड़ित इरशाद खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने साले के लड़के मुशाहिद निवासी जिला बुलंदशहर के साथ पुराने दोस्त दुबई भेजनें वाले शाहरुख से मिला। आरोपी ने अपने पास दुबई के 5 वीजा होने की बात कही, जिसके बाद आरोपी ने एक रिश्तेदार समेत 5 लड़को को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस एवज में आरोपी ने प्रत्येक युवक से एक लाख दस हजार रूपये की मांग की थी। पीड़ित ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर अपने साले के लडके मुशाहिद, जावेद अली, मुजीब सैफी, अनवर, सादाब के पासपोर्ट बनवा लिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न तारीखों में 5.47 लाख रूपये आरोपी शाहरुख़, उसके पिता रियासुद्दीन,भाई अजहर को नकद व उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए, काम ना होने पर ज़ब आरोपियों से रूपये वापस मांगने पर आरोपी उन्हें अब जान से मारने की धमकी दें रहें हैं।
क्या बोले अफसर
इस मामले में थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की न्यायालय के आदेश पर शाहरुख़, रियासुद्दीन और अजहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।