Hapur News : हापुड़ में मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत 4 को दबोचा
होली के दिन जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

Hapur News : (शाहरुख़ खान) होली के दिन जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को मोंटी उर्फ आशु चड्डा और अर्जुन के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद अर्जुन पक्ष के दीपक, आजाद, मोहित, राहुल, राजा और कुछ अज्ञात लोग मोंटी के घर में घुस गए। उस समय मोंटी के साथ कल्लू उर्फ गगन, ललित, नीशू और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। दोनों पक्षों ने गाली-गलौज कर एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कल्लू उर्फ गगन समेत तीन लोग घायल हुए। कल्लू की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया था। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
क्या बोले अफसर
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि टीम ने घुंघराला नहर पुल के पास से हिस्ट्रीशीटर मोंटी उर्फ आशु चड्डा, मोहित, राहुल और राजा को गिरफ्तार किया। मोंटी के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के विभिन्न थानों में 28 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।