Noida Crime: नोएडा में 95 करोड़ का जमीन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में 95 करोड़ का जमीन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों के साथ तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने 95 करोड़ रुपये की जमीन के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की जमीन बेचने की साजिश रच रहे थे। थाना बिसरख पुलिस ने छापेमारी कर राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा-खतौनी समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने ग्राम शाहबेरी की 2.009 हेक्टेयर जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर इसे 95 करोड़ में बेचने की योजना बनाई थी। इसके लिए इन्होंने नगर पंचायत डासना के चेयरमैन मुजाहिद हुसैन के नाम से नकली आधार कार्ड और अन्य कागजात बनाए थे।
जमीन के असली मालिक की सतर्कता और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह साजिश नाकाम हो गई। पूछताछ में आरोपियों ने पहले भी इसी तरह के घोटालों में शामिल होने की बात कबूल की। गिरोह का मास्टरमाइंड बलिंदर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।