उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मंजूरी के बाद भी बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मंजूरी के बाद भी बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में प्रस्तावित बहुउद्देशीय हॉल बनाने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पिछले साल सितंबर में ही शासन से मंजूरी मिल गई थी, जिसके तहत नए साल से इसका कार्य शुरू किया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था का अभी तक चयन नहीं हो सका है। इस आधुनिक बहुउद्देशीय हॉल में एक ही छत के नीचे कई खेलों का आयोजन किया जाना है।

महामाया स्टेडियम में वर्तमान में कई खेलों के मैदान हैं, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल का अभ्यास करते हैं। वही कुछ खेलों के लिए जगह आरक्षित नहीं है, जिसमें टेबल टेनिस, चेस ,कैरम आदि खेल शामिल हैं। इन खेलों का जरूरत के अनुसार एक अन्य हॉल में आयोजन कराया जाता है। स्थान चयनित नहीं होने से इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को कई प्रकार की दिक्कत होती है। इसको देखते हुए जिला खेल विभाग ने पिछले साल महामाया स्टेडियम में बहुउद्देशीय हॉल बनाने की तैयारी तैयार की थी। स्टेडियम परिसर में जगह चिन्हित कर इसे बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे पिछले साल सितंबर माह में मंजूरी मिल गई थी। हॉल का निर्माण कार्य नए साल से शुरू होना था, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे खिलाड़ियों की उम्मीदों को झटका लगा है।

स्टेडियम में खेल सुविधाओं का विस्तार करने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य करने वाली संस्था का जल्द चयन कर इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।

– पूनम बिश्नोई, जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button