
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन से सनातन संस्कृति का मान पूरे विश्व में बढ़ा – दीपक शर्मा
पंचकूला: 27 फरवरी: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के सकुशल समापन पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। दीपक शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का ही परिणाम है की देश दुनिया के करोड़ो श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। महाशिवरात्रि के दिन जब महासमागम की पूर्णाहुति हुई तो पावन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 66 करोड़ पार कर गया।
दीपक शर्मा ने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं कार्यकर्ताओ के साथ दो बार प्रयागराज पहुँच कर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, दोनों ही बार की यात्रा बहुत ही सुखद और आनंदायक रहा, तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरने, खाने, पीने, चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था के साथ तमाम मूलभूत सुविधाएं सहज उपलब्ध थी। जिला प्रधान ने महाकुंभ मेले में तैनात सैकड़ो सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारीयों, मीडिया कर्मियों व व्यवस्था में लगे तमाम स्वयंसेवको की सराहना करते हुए कहा की इन सबकी बदौलत ही आज सनातन संस्कृति का मान पूरे विश्व में बढ़ा है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ