उत्तर प्रदेश, नोएडा: इंडस्ट्रियल टाउनशिप में नौ कंपनियों के प्लांट लगने शुरू
उत्तर प्रदेश, नोएडा: इंडस्ट्रियल टाउनशिप में नौ कंपनियों के प्लांट लगने शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत विकसित की गई स्मार्ट इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में नौ नई कंपनियों ने प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया। अगले दो सालों में इनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
टाउनशिप में अभी हायर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत चार कंपनियों में उत्पादन हो रहा है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है। लगभग 750 एकड़ में विकसित की जा रही इस टाउनशिप अब तक 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। आईआईटीजीएनएल के अधिकारी के मुताबिक 9 कंपनियों एकेजी प्लास्टिक, क्लियर पैक, टेक पॉलीकेम, नोवा मैक्स, पल्लवी कॉपर, हरियाणा सिटी गैस आदि ने सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद साइट पर प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। इनमें ज्यादातर इलेक्ट्रानिक कंपनियां हैं। उम्मीद है कि अगले दो साल में उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण सीईओ ने जल्द से जल्द निर्माण शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी के मुताबिक टाउनशिप में जिन 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं,उनसे 5000 करोड़ का निवेश और 18,400 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। बता दें कि टाउनशिप में 43 औद्योगिक भूखंड हैं। शेष बचे भूखंडों को आवंटित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। कई विदेशी कंपनियां यहां निवेश करने को इच्छुक हैं। जापान और चाइना का प्रतिनिधिमंडल दौरा कर चुका है।
अधिकारी के मुताबिक इस टाउनशिप में उद्यमी तत्काल प्लांट लगाकर काम शुरू कर सकते हैं। इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, गैस पाइप लाइन, एलईडी लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं तैयार मिलेंगी। यह टाउनशिप सीसीटीवी से भी लैस होगी। यहां इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी चल रही है।
भूखंडों की योजना लाने की तैयारी
टाउनशिप में औद्योगिक के साथ व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी। कंपनियों में उत्पादन शुरू होने के बाद यहां व्यावसायिक गतिविधियों की जरूरत महसूस की जा रही है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में अब तक 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। अगले दो साल में नौ और कंपनियों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। अभी चार कंपनियों में उत्पादन किया जा रहा है। -एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ