उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिल्डर के खिलाफ वित्तीय जांच के लिए ईओडब्ल्यू पत्र, कामर्शियल के दो आवंटन किए निरस्त

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर पर बकाया जमा नहीं करने पर आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली से वित्तीय जांच का आग्रह किया वहीं कामर्शियल विभाग के एक डिफाल्टर आवंटी के दो आवंटनों को निरस्त कर दिया गया है।

प्राधिकरण ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1सी सेक्टर-143बी में 10306.12 वर्गमीटर सब डिवीजन जीएसएस प्रोकॉन प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 10 अगस्त 2010 को किया गया था। 19 अगस्त 2011 को लीज डीड करते हुए 29 अगस्त 2011 को प्लाट पर कब्जा दिया गया। प्लाट की लागत का पैसा जमा नहीं करने पर बिल्डर को बार बार प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए। बिल्डर का प्राधिकरण पर करीब 90.54 करोड़ रुपए बकाया है। ये पैसा अब तक बिल्डर ने जमा नहीं किया।

अन्य परियोजनाओं में पैसा किया डायवर्ट
परियोजना के प्रमोटर हरविंदर सिंह सिक्का, गुरनीत सिंह सिक्का, प्रमोद गोयल, संदीप गोयल ने इस परियोजना के तहत फ्लैट बेचे। इस दौरान जो पैसा आया उसे प्राधिकरण में जमा नहीं कराकर अन्य परियोजना में डायवर्ट किया। इसके कारण फ्लैट बायर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वित्तीय अनियमितता के चलते प्राधिकरण ने आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली से मामले की जांच का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है।

एक आवंटी के दो दुकानों का आवंटन निरस्त
इसके अलावा कामर्शियल विभाग में बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी दो आवंटियों ने पैसा जमा नहीं किया। इसमें हेवन होटल एंड रिसोर्ट को जयपुरिया प्लाजा सेकेंड फ्लोर सेक्टर-26 पर दो दुकानों का आवंटन किया गया था। इसमें पहली दुकान 401/डी68ए एरिया करीब 178.43 वर्गमीटर का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। इस पर 38 लाख 50 हजार 260 रुपए का बकाया है। इसी तरह दूसरी दुकान 402/डी68ए का एरिया 178.34 का आवंटन निरस्त कर दिया है। इस पर 40 लाख 5 हजार 384 रुपए का बकाया है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button