दिल्ली
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Threat-to-bomb-Delhi-school-police-alert.webp)
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है। पूर्वी दिल्ली के अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह मेल स्कूल प्रशासन को मिला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुरक्षा को देखते हुए सभी छात्रों और अभिभावकों को मैसेज व कॉल के जरिए स्कूल न आने की सलाह दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ईमेल की जांच कर रही है और साइबर सेल भी इस मामले में सक्रिय हो गई है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई