उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: लोनी में बेटियों के लिए नए सत्र से खुलेगा डिग्री कॉलेज
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: लोनी में बेटियों के लिए नए सत्र से खुलेगा डिग्री कॉलेज
![उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: लोनी में बेटियों के लिए नए सत्र से खुलेगा डिग्री कॉलेज](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/85CB2F7A-C4AB-48BD-8893-755611C8641A-780x416.jpg)
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के धरोती खुर्द में बालिका डिग्री कॉलेज नए सत्र से शुरु हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। लोनी के आस-पास के क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली या गाजियाबाद आना होता था। सुविधाओं की कमी के कारण कई छात्राएं आगे की पढ़ाई से वंछित रह जाती थी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां कई बार संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाती थीं। लेकिन धरोती खुर्द में बन रहा यह कॉलेज इस समस्या का समाधान करेगा। अब छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना होगा।
क्षेत्र के लोग कॉलेज के निर्माण को लेकर उत्साहित : कॉलेज प्रारंभ होने के बाद बेटियां अपने घर के पास ही शिक्षा ले सकेंगी। आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोग कॉलेज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि यह डिग्री कॉलेज उनकी बेटियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वर्ष 2018 में प्रस्ताव पास हुआ था : डिग्री कॉलेज के लिए वर्ष 2018 में प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद वर्ष 2019 में नीव रख कर कार्य शुरु हुआ था। कॉलेज के लिए 942 लाख का बजट तय किया गया, जिसके लिए कार्य कराने का जिम्मा कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया।
कॉलेज में छात्राओं को कई सुविधाएं मिलेंगी
कॉलेज में छात्राओं के लिए 10 कक्ष के साथ विज्ञान की तीन प्रयोगशालाएं, एक कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय और परीक्षा कक्ष के साथ एक खेल का मैदान भी बनाया गया है। तो वहीं स्कूल स्टाफ के लिए एक प्रिंसिपल रुम, सहित दो अन्य कमरे बनाए गए हैं।
बालिका डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसको मार्च तक पूरा कर विभाग को सौंप दिया जायेगा। कॉलेज शुरु हो के बाद बेटियों को शिक्षा के लिए उनको दूर नहीं जाना पड़ेगा। – दिग्विजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी