Noida: नोएडा सेक्टर 62 के FIT JEE इंस्टिट्यूट में हंगामा, अभिभावकों का विरोध

Noida: नोएडा सेक्टर 62 के FIT JEE इंस्टिट्यूट में हंगामा, अभिभावकों का विरोध
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर 62 स्थित FIT JEE इंस्टिट्यूट में सैकड़ों अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद मैनेजमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इंस्टिट्यूट पर दो दिन पहले FIR दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों ने इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डीके गोयल की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई व ईडी से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले करीब 2000 छात्रों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि FIT JEE मैनेजमेंट ने करोड़ों रुपए डकार लिए हैं और प्रबंधक पर फरार होने का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि दो साल की फीस एडवांस ली गई और उन्हें गुमराह किया गया। इस विवाद ने न केवल छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है, बल्कि संस्थान की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन से अभिभावकों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है।