उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: दहेज के लिए ऐसा उत्पीड़न, सुनने वाले सिहर उठेंगे,
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: दहेज के लिए ऐसा उत्पीड़न, सुनने वाले सिहर उठेंगे,
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। दहेज के लिए हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता पर 10 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए क्या नहीं किया गया। विवाहिता पर खौलती चाय फेंकी, नग्न करने के बाद बेल्ट से जानवरों की तरह मारा, इतना पर भी मन नहीं भरा तो जबरन अप्राकृतिक सेक्स किया और शरीर को दांतों से नोंच डाला, लेकिन मामले की सुनवाई नहीं हुई और पीड़िता को महिला आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की एफआई दर्ज करने बाद जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी नंदग्राम थानाक्षेत्र में करीब एक साल पहले हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल वाले शादी के अगले दिन से ही दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे थे।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया है कि 31 मई को पति ने अपने भाईयों की मालिश करने को कहा और मना करने पर खौलती चाय उसके ऊपर फेंक दी। बात यहीं नहीं थमी, उसके बाद पति ने कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवाए और बेल्ट से बेरहमी के साथ पीटा। आरोप है कि पति तब तक मारता रहा, जब तक वह बेहोश होकर नहीं गिर गई। उसके बाद भी विवाहिता के साथ लगातार मारपीट की जाती रही। आरोप है कि पति जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता था और विरोध करने पर मारता था।
ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगया है कि मौका पाकर ससुर उसके कमरे में घुस आया और छेड़छाड़ की। 7 जुलाई की इस घटना की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी जो पति ने उसका सिर दीवार में दे मारा, पीड़िता बेहोश हो गई और होश आने पर खुद को कमरे में पाया। ससुर ने कमरे का दरवाजा बंद किया, पति ने हाथ पकड़े और सास ने गला घोटने का प्रयास किया। पीड़िता ने खुद को किसी तरह बाथरूम में बंद कर जान बचाई और मायके में फोन किया। मौके पर पहुंचे परिजन पीड़िता को अपने घर ले आए।
Read More: Noida Fire: नोएडा की प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक