Delhi Crime: नंद नगरी थाना इलाके में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: नंद नगरी थाना इलाके में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी थाना इलाके में एक बदमाश का दो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दो पुलिसकर्मी और एक युवक के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान रिकू उर्फ छोलेन के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बदमाश पर पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, रंगदारी समेत 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह गोलकपुरी थाने का घोषित बदमाश है।
यह घटना उस वक्त की है जब हेड कांस्टेबल दीपक नागर और कांस्टेबल मुकेश सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक ई-3 ब्लॉक, नंद नगरी में पिस्टल के साथ खड़ा है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। वहीं, मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और अब उससे पूछताछ जारी है।