उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।एक दिन की मामूली राहत के बाद गुरुवार को गाजियाबाद में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। दिल्ली के बाद गाजियाबाद देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। गाजियाबाद का एक्यूआई 332 रहा, जबकि दिल्ली 357 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। इस तरह अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ बढ़ी है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए आज के आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले अन्य शहर ये हैं। श्री गंगानगर में 250, नोएडा में 259, बद्दी में 276, चंडीगड़ में 302, बिरनीहाट में 303, दिल्ली में 357, गाजियाबाद में 332। सीपीसीबी ये आंकड़े रोजाना चार बजे जारी करता है।
शहर में बुधवार को हवा चलने के साथ ही तेज धूप भी खिली थी, जिस कारण एक्यूआई मध्यम श्रेणी में चला गया था। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया था। वहीं हवा न चलने के कारण स्मॉग का स्तर बढ़ता गया। गुरुवार तड़के से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर दिन में भी नहीं घटा और शाम चार बजे गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर हो गया।
चार दिन बाद वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची, जबकि इंदिरापुरम लगातार सर्वाधिक प्रदूषित शहर बना हुआ है। यहां का एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है। जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदी किसी भी समय लागू हो सकती हैं।
तारीख एक्यूआई अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
9 जनवरी 332 19 8
8 जनवरी 198 21 8
7 जनवरी 202 17 9
6 जनवरी 257 16 9
5 जनवरी 212 18 7
बाकी अन्य चार स्टेशनों की बात करें तो इंदिरापुरम में एक्यूआई 384, लोनी में 329, संजय नगर में 285 और वसुंधरा में 332 दर्ज किया गया। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि कोहरे के चलते स्मॉग बढ़ गया है, जिस कारण वायु गुणवत्ता खराब हुई है। ग्रैप का सख्ती से पालन करा रहे हैं ताकि प्रदूषण के स्तर में सुधार हो।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे