नई दिल्ली, 6 जनवरी: एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने सोमवार को एयर कमोडोर ऋषि सेठ से बेस रिपेयर डिपो, तुगलकाबाद की कमान संभाली। इस दौरान उन्हें एक औपचारिक परेड के जरिये सलामी दी गई।
एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू को 30 मई 1994 को भारतीय वायु सेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में कमीशन दिया गया था। इस क्षेत्र में उनका अनुभव और विशेषज्ञता सराहनीय है। वे एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर, सिकंदराबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके पास विमानन और गाइडेड वेपन मिसाइल सिस्टम के क्षेत्र में व्यापक तकनीकी विशेषज्ञता है। साहू को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2023 को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।