राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

Noida Crime:  नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने हनीट्रैप कर ब्लैकमेलिंग और उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मास्टरमाइंड समेत तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹70,000 नकद, पांच मोबाइल फोन, और एक लग्जरी कार बरामद की है। इस गैंग ने अब तक करीब ₹25-30 लाख की उगाही की थी। गिरोह के मास्टरमाइंड और उसकी लिव-इन पार्टनर इस पूरे रैकेट को संचालित करते थे। वे एक ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए शिकार ढूंढते और उन्हें फंसाने का काम करते थे। डेटिंग के लिए ₹5,000 से ₹10,000 तक की बुकिंग होती थी।

गिरोह ने एक पीड़ित को जाल में फंसाया, जिससे पार्क में मुलाकात के दौरान अभद्रता का नाटक कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद दो पुरुष मौके पर पहुंचे और पीड़ित से ₹2.40 लाख वसूल लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को शिकार बनाया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं, और पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button