खेल
Chess: डिंग लिरेन ने गुकेश को हराया: विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 का पहला मुकाबला
Chess: विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 के पहले मुकाबले में डिंग लिरेन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराया। जानें मुकाबले की प्रमुख बातें।

Chess: डिंग लिरेन की शानदार शुरुआत
चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराकर Chess चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में अपनी जीत दर्ज की। गुकेश ने बाजी के दौरान एक महत्वपूर्ण गलती की, जिससे मुकाबला डिंग के पक्ष में चला गया।
गुकेश की शुरुआती गलती
गुकेश ने राजा के प्यादे को दो घर चलने की चाल के जरिए शुरुआत की, जिसे डिंग ने ‘फ्रेंच डिफेंस’ के साथ जवाब दिया। यह रणनीति आक्रामक मानी जाती है, लेकिन गुकेश इसे सही तरीके से संभाल नहीं पाए।
आनंद की रणनीति का पालन
गुकेश ने विश्वनाथन आनंद की 2001 की रणनीति अपनाई, लेकिन डिंग ने 12वीं चाल के बाद बढ़त बना ली। शानदार प्रदर्शन करते हुए डिंग ने 42 चालों में जीत दर्ज की।
Read More: Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया