
Delhi: नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र, दिल्ली में PM-ABHIM लागू करने की मांग
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) को दिल्ली में लागू करने की मांग की है। गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर केंद्र की इस स्वास्थ्य योजना को दिल्ली में लागू नहीं कर रही, जिससे जनता इसका लाभ नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए 2,406 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, लेकिन इस योजना का लाभ दिल्ली में नहीं दिया जा रहा।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया था, जिसके तहत 64,180 करोड़ रुपये की पंचवर्षीय योजना से 2021 से 2026 के बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ सेंटर्स, इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब्स और क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स बनाए जाने थे। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य भविष्य में महामारियों से बचाव के लिए हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना था।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने जानबूझकर इस केंद्रीय योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दिया और चार साल व्यर्थ कर दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लैब्स की सेवाओं को आउटसोर्स करके निजी कंपनी को ठेका दिया गया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ और फर्जी टेस्ट के माध्यम से आप नेताओं को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने PM-ABHIM योजना की फाइल को केवल इधर-उधर घुमाकर जनता को लाभ से वंचित रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस योजना को लागू करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं किया गया, तो भारतीय जनता पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी।