Mayawati: हरियाणा में BSP की हार पर मायावती का बयान, जाट और गैर जाट में बंटकर रह गया चुनाव

हरियाणा में BSP की हार पर मायावती का बयान, जाट और गैर जाट में बंटकर रह गया चुनाव
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर अपनी राय रखी और कांग्रेस पर ही जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने और OBC समाज के लोगों को गुमराह कर उनका वोट हासिल किया, जिससे बसपा का नुकसान पहुंचा. इसके अलावा, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि बसपा से जुड़ा दलित वोट को INLD को मिल गया, लेकिन चौटाला परिवार से जुड़े जाट समाज का वोटबैंक में फूट थी, जिसका लाभ भाजपा को मिला.
बसपा चीफ ने आगे कहा,’इन चुनावों के बाद हुए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी इनके और भी हथकंडों और षड्यंत्रों से अपने लोगों को बाहर नहीं निकाल पाई. इससे पार्टी को इन चुनावों में काफी नुकसान उठाना पड़ा. अब हमें अपनी विशेष रणनीति बनानी होगी. हमें पहले की तरह बीच-बीच में कैडर के जरिए इनके ऐसे सभी हथकंडों और षड्यंत्रों से लोगों को सावधान करते रहना जरूरी है, तभी हमारी पार्टी आगे चलकर पुन: बेहतर स्थिति में आ सकती है.’