नई दिल्ली/चेन्नई, 6 अक्तूबर: मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (एमएपीएस) की यूनिट संख्या 2 ने महज एक वर्ष में 19 करोड़ 58 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करने में सफलता पाई है। एमएपीएस की यह उपलब्धि इतिहास में चौथी बार दर्ज हुई है जिसके तहत यूनिट 2 ने एक दिन भी रुके बिना लगातार बिजली का उत्पादन किया है।
स्टेशन निदेशक एम. शेषैया ने बताया कि एमएपीएस की 220 मेगावाट विद्युत शक्ति की निर्धारित क्षमता वाली यूनिट-2 चेन्नई से 70 किलोमीटर दक्षिण में कलपक्कम शहर में स्थित है। यह 1985 से न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के तहत काम कर रही है। इसने शनिवार को अपने निरंतर संचालन का एक वर्ष पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अनिवार्य परीक्षण और निरीक्षण पूरा करने के लिए यूनिट-2 को लगभग 10 दिनों की अवधि के लिए बंद किया जा रहा है। यह एक छोटा शटडाउन है जो नियमों के मुताबिक जरूरी है।