तिरुपति मंदिर के प्रसादम में पशु चर्बी मामला
-डेयरी कंपनी पिछले चार वर्ष से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को कर रही थी घी की आपूर्ति
नई दिल्ली, 23 सितम्बर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रसादम यानी लड्डू में पशु चर्बी व मछली का तेल पाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोपी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को बताया कि टीटीडी को चार कंपनियां घी की आपूर्ति कर रही थी जिनमें से मेसर्स एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड के घी के सभी चार सैंपल लैब जांच में फेल पाए गए हैं। लैब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पूछा गया है कि आपका लाइसेंस क्यों न रद्द कर दिया जाए। इस संबंध में आरोपी कंपनी से 23 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर कंपनी जवाब देने में विफल रहती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और इसके तहत बनाए गए विनियमों के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में प्रिवेंटिव मेडिसिन संस्थान मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) के निदेशक की ओर से बताया गया है कि मेसर्स एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने व्यापार के लिए एफएसएसएआई से लाइसेंस ले रखा है जो तमिलनाडु के डिंडीगुल में पंजीकृत है। जानकारी के अनुसार, टीटीडी की घी खरीद समिति ने टीटीडी को आपूर्ति किए गए घी के सभी नमूनों को परीक्षण के लिए गुजरात के आनंद स्थित एनडीडीबी काल्फ लैब में भेज दिया है। साथ ही घी के नमूना मापदंडों को पूरा करने में विफल कंपनी को काली सूची में डाल दिया है।