अमर सैनी
नोएडा। शहर में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने मच्छरजनित बीमारियों को देखते हुए रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। सोसाइटी और सेक्टर के बच्चों के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया गया। सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में अचानक मच्छरजनित बीमारियों के रोगियों की संख्या बढ़ी है। मौसम में बदलाव और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की वजह से रोगियों की तादात बढ़ी है। लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए सोसाइटी में मुहिम चलाई गई है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दें। वहीं, सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुमेर सिंह रावत ने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों से बचने की लोगों के साथ प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी है। प्राधिकरण को कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ फॉगिंग भी करानी होगी। इसके साथ सेक्टर के लोग भी अपने जिम्मेदारी समझते हुए अपने आसपास पानी भी नहीं जमा होने दे रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के सहयोग और लोगों की सहभागीता से ही मच्छरजनित बीमारियों से बचा जा सकता हैं। सेक्टर और सोसाइटी के लोग भी मच्छरों की रोकथाम के लिए लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, ताकि मच्छरजनित बीमारियों से बचा जा सके।