Delhi: दिल्ली में रफ्तार का कहर, फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने कुचला, 1 की मौके पर ही मौत
दिल्ली में रफ्तार का कहर, फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने कुचला, 1 की मौके पर ही मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के गांधी नगर इलाके में फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सोनू (40) की मौत हो गई। घायल का नाम मो. इस्लाम (38) है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी कार चालक राहुल कुमार (38) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल में पुष्टि हुई है कि चालक ने शराब पी हुई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार रावल ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुश्ता रोड, मदर डेयरी के पास फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को कार चालक ने कुचल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां सोनू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल इस्लाम का उपचार जारी है। जांच में पुलिस को पता चला कि सोनू लखनऊ और इस्लाम सुंदर नगर का रहने वाला हैं। दोनों मजदूरी कर गुजर- बसर करते थे और दुर्घटना के समय फुटपाथ पर सो रहे थे।