अमर सैनी
नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-स्कूल किट की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी को निर्देशित किया कि वह प्री-स्कूल किट की आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाएं। साथ ही केंद्रों के भवनों का कायाकल्प करके उनको मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने पोषण माह और संभव अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों की फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर करने और उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों की जांच के दौरान सभी मेडिसिन किट और लॉजिस्टिक समय पर उपलब्ध कराए। इसके साथ ही बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समस्त नियमों का पालन करते हुए अंकन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प करने के लिए शासन से निर्देश मिला है। शासन के निर्देशों के क्रम में समस्त औद्योगिक विकास प्राधिकरण और जिला पंचायती राज अधिकारी जनपद में विभागीय भवनों में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को कायाकल्प के 18 मानकों से जल्द से जल्द पूरा करें। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा सके।