Crimeउत्तर प्रदेशभारतराज्य
शिक्षिका से मारपीट के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज
शिक्षिका से मारपीट के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज

अमर सैनी
नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेवर कोतवाली पुलिस के अनुसार शिक्षिका ने बताया कि वह तीन अगस्त को छात्रों का खेलकूद के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही थी। इसी दौरान स्कूल की दो महिला कर्मचारियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने उसे बचाया। इस मामले में जेवर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शिक्षिका की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।