राज्यदिल्ली

जो मोबाइल सुविधा के लिए आया था,बच्चों के लिए खतरनाक बनता जा रहा, ताकते कर रही है साजिश – पम्मा व रोज़ी वरमानी

जो मोबाइल सुविधा के लिए आया था,बच्चों के लिए खतरनाक बनता जा रहा, ताकते कर रही है साजिश – पम्मा व रोज़ी वरमानी

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में मल्टी एजुकेशन पॉइंट का वार्षिक समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रोज़ी वरमानी तथा कुमारी दीपाली वरमानी ने मिलकर किया । मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व एंग्री मैन सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तथा इंटरनेट गेम्स से दूर रहने की सलाह दी ।

पम्मा ने विद्यार्थियों को अपने हाथ से अवार्ड तथा सर्टिफ़िकेट्स देकर पुरस्कृत किया । इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि गण श्रीमती अचला मनोचा , अंजू शर्मा , रशमीत कौर बिंद्रा , सुनीता अरोड़ा , आफ़रीन , सपना राज , सुमन तोमर , ज्योति शर्मा , उषा अरोड़ा , मोहिनी सचदेवा , तजिन्दर सिंह सोढ़ी तथा अन्य कई संस्थाओ से आये हुए साथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व रोज़ी वरमानी ने कहा बड़े दुख की बात है जो मोबाइल सुविधा के लिए आया था वही आज बच्चों के लिए खतरनाक बनता जा रहा है क्योंकि बच्चे मोबाइल में ऑनलाइन गेम में खेलने के कारण ना ही अन्य गतिविधियां कर पा रहे हैं और ना ही पढ़ पा रहे हैं। कई बच्चे तो ऑनलाइन गेमों के कारण आपराधिक घटनाएं भी कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button