भारत
इन्फोसिस फाउंडेशन ने एम्स के आईवीएफ केंद्र का किया दौरा
- एम्स को सीएसआर के तहत प्रदान किए गए जीवन रक्षक उपकरणों का आकलन भी किया
नई दिल्ली, 26 जून : इन्फोसिस फाउंडेशन की टीम ने मंगलवार को एम्स दिल्ली के मातृ एवं शिशु ब्लॉक के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में स्थापित आईवीएफ केंद्र और जेनेटिक लैब का दौरा किया। इस दौरान टीम ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) दान के तहत नवजात शिशु चिकित्सा विभाग, बाल चिकित्सा विभाग और कोविड चिकित्सा केंद्र को प्रदान किए गए जीवन रक्षक उपकरणों, चिकित्सा उपकरणों, आईसीयू बेड और बच्चों के आईसीयू बेड आदि का आकलन भी किया।
इसके साथ ही टीम ने रेडियोलॉजी विभाग का दौरा किया। इस दौरान टीम को रेडियोलॉजिकल सूचना प्रणाली (आरआईएस) लागू करने के बाद नैदानिक क्षमताओं में वृद्धि होने की जानकारी दी गई। इन्फोसिस फाउंडेशन, बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड का एनजीओ है।