
50 Years Of Emergency: इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में मार्च निकाला गया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आज इमरजेंसी की 50वीं बरसी है. आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी. भाजपा द्वारा आपातकाल की वर्षगांठ पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में मार्च निकाला गया साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में घोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर, जिला अध्यक्ष पूनम चौहान भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.इस मौके पर अजय महावर ने कहा कि आजाद भारत में अगर किसी ने लोकतंत्र का गला घोट कर हत्या की है, वह कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी है.
इंदिरा गांधी ने सत्ता में बने रहने के लिए देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का की हत्या की है, प्रेस की आजादी छीनी गई थी. विपक्षियों पर जुल्म करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हत्यारी कांग्रेस आई है, संविधान की हत्यारी कांग्रेस आई है, जो आज संविधान की कॉपी लेकर हाथ में घूम रहे हैं उन्होंने ही संविधान का गला होता था.