जोधपुर में आधी रात को मचा गदर, मामूली बात पर भड़की हिंसा
जोधपुर में आधी रात को मचा गदर, मामूली बात पर भड़की हिंसा
सूर्यनगरी जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में शुक्रवार रात को मामूली बात को लेकर भारी बवाल मच गया. दो पक्ष आमने-सामने हो जाने से वहां हिंसा भड़क गई. आक्रोशित भीड़ ने एक दुकान और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. शहर में बिगड़े हालत देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को आंसू गैस गोले दागने पड़े. पुलिस ने हिंसा के इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. फिलहाल वहां शांति बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार बवाल आंबों का बास व्यापारियों का मोहल्ला में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ था. इस बवाल के पीछे कारण गुरुवार को हुआ मामूली विवाद था. गुरुवार को वहां ईदगाह के पास स्थित एक दुकान में दरवाजा निकालने की बात पर दो नाबालिगों में कहासुनी हो गई थी. उसके बाद उनमें एक युवक के सिर में लोहे की किसी चीज की मार दी गई थी. लेकिन उस समय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था.