केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, जल्द देश विश्व की बड़ी ताकत बनकर उभरेगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान बीते दिन किया गया। इस कड़ी में कल नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र हौज खास एनक्लेव एमसीडी स्कूल में केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने मतदान किया। मीडिया से बात करते हुए केरल के गवर्नर ने कहा कि यह देश जितनी हम आशा कर रहे हैं उससे पहले ही विश्व की बड़ी ताकत बनकर उभरेगा उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है सभी लोगों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम इस लोकतंत्र का हिस्सा है और हमें मतदान करने का अधिकार प्राप्त हुआ है ।