ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एक हुआ घायल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एक हुआ घायल
अमर सैनी
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र में सोमवार देर रात सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे को पकड़ लिया गया। पकड़े गया बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है। घायल बदमाश ने 31 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन की हत्या कर दी थी। उसके साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार देर रात थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। जिसको रुकने का इशारा किया गया, जो नहीं रुका और तेजी से कट मारकर सर्विस रोड पर चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा।बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो बाइक सवार युवक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहा से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान नाजिम निवासी ग्राम खरदोनी शेखपुर थाना इंचोली जिला मेरठ के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस केस में शामिल दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।