भारत
हर्ष फायरिंग की सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल, मुकदमा दर्ज
हर्ष फायरिंग की सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल, मुकदमा दर्ज
अमर सैनी
नोएडा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक व्यक्ति रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वीडियो में जो व्यक्ति रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग कर रहा है उसका नाम मोनू शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ लाला है। यह रोजा जलालपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।