
ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद,चार विदेशी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है। स्वाट टीम ,इकोटेक वन व दादरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान में छापेमारी की और चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने उस मकान से 26 किलो 670 ग्राम MDMA मैथ ड्रग्स बरामद किया। जबकि 50 करोड़ का रो मेटेरियल बरामद किया। कुल मिलाकर करीब 200 करोड़ का माल बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत 200 करोड़ रुपए है।